BCCI has made it clear to all the Indian Premier League (IPL) franchises that no team can leave for the UAE before August 20. There were reports that both Chennai Super Kings and Mumbai Indians could be looking to leave for Abu Dhabi around August 10 or 12.
आईपीएल 2020 के शुरू और खत्म होने की तारीखों का ऐलान हो चुका है। दुनिया की सबसे महंगी घरेलू क्रिकेट लीग के 13वें सीजन के मुकाबले इस साल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। हालांकि, अभी पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है, लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी से कह दिया है कि 20 अगस्त से पहले कोई भी टीम यूएई के लिए उड़ान नहीं भर सकती।
#IPL2020 #CSK #MI